Author: फतेह लाइव • स्टोरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर. स्वीप कोषांग द्वारा कदमा, भाटिया पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। ‘मैं भारत हूं’ गीत ने मतदान के लिए जोश भरा वहीं मतदाता शपथ लेकर सभी ने मतदान को लेकर प्रतिबद्धता जतायी। कार्यक्रम में 300 से ज्यादा बच्चे एवं अभिभावक शामिल हुए तथा मतदान का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण में मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस के दायित्वों से सभी बीएलओ को कराया गया अवगत फतेह लाइव, रिपोर्टर. विधानसभा चुनाव को लेकर कार्य-दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर XLRI सभागार में जिला के सभी बीएलओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल शामिल हुए। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी मतदाताओं से सीधे जुड़े होते हैं ऐसे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी अपनी परस्पर सहभागिता दिखायें। मतदाताओं को बताएं कि आपका मत लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, एक अच्छी सरकार चुनने,…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई। रेंडमाइजेशन में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46- पोटका, 47- जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी, 49-जमशेदपुर पश्चिमी को मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। कुल…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. घाटशिला मऊभंडार टीओपी के सामने शनिवार की शाम को एक लगभग 7 से 8 फीट का अजगर देखा गया. शाम के लगभग 6:30 बजे यह अजगर सांप सड़क पर था. जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह सड़क होते हुए मऊभंडार कारखाना गेट के सामने की झाड़ियां में चला गया. इस लंबे अजगर को देखने काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हुए. इस संबंध में कराटे प्रशिक्षक मनोहर बारिक ने बताया कि जब वह कुछ काम से इस रास्ते से आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने सांप…
पूर्णिमा दास ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ समर्पित होकर करूंगी कार्य फतेह लाइव, रिपोर्टर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में 8 सितंबर 1994 को जन्मी पूर्णिमा दास साहू, जमशेदपुर आने से पूर्व मीडिया जगत में अपनी पहचान बना चुकी है। स्वराज एक्सप्रेस (अब न्यूज़ 24) के साथ जुड़कर उन्होंने मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूर्णिमा दास साहू ने कॉमर्स में स्नातक किया है और अपने छात्र जीवन के दौरान कॉलेज के छात्र चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई। एनसीसी गर्ल्स बटालियन की सदस्य के रूप में…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर से सटे पोटका के शंकरदा गांव में सांपों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना को लेकर भव्य झापान (ओझा गुनी के द्वारा बिषधर सापों का खेल )का आयोजन किया गया। जिसमें तीन ओझा – गुनियों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा जहरीले नाग सांपों को लाकर एक शोभायात्रा के माध्यम से हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों के समक्ष सांपों का खेल का आयोजन किया गया। भक्तों में आपार श्रद्धा एवं विश्वास है की सांपोॅ की देवी मां मनसा की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने पर निसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है तथा…
सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया संबोधित प्रशिणार्थियों को ईवीएम हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, वेबकास्टिंग, आईटी एप्लिकेशन, ईवीएम प्रबंधन, वॉलंटियर की ड्यूटी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, इलेक्शन ऑफेंसेस आदि की दी गई जानकारी फतेह लाइव, रिपोर्टर. विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर XLRI सभागार में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया तथा निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वह्न के निर्देश दिए। कार्यपालक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जिले के मतदान प्रतिशत में इजाफा के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में गठित सभी वोटर अवेयरनेस फोरस, निर्वाचन साक्षरता क्लब, बूथ अवेयरनेस ग्रूप तथा रेसिडेंसियल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद कर मतदान क्यों जरूरी है विषय पर परिचर्चा किया गया। एक-एक मतदाता के वोट से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। मतदान…
3 नवंबर से पोस्टल बैलेट से मतदान की होगी शुरूआत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान मतदान कर्मी, पुलिस बल एवं गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान फतेह लाइव, रिपोर्टर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने वीमेंस यूनिवर्सिटी, सिदगोड़ा में चिन्हित गर्ल्स हॉस्टल में पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार अलग-अलग श्रेणी एवं विधानसभा क्षेत्र के अनुसार निर्धारित मतदान कक्ष के अलावे अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विदित हो कि 3…
अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश फतेह लाइव, रिपोर्टर. विधानसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है तथा आज से नामांकन भी प्रारंभ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा 46-पोटका, 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्व एवं 49-जमशदेपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय परिसर में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में प्रत्याशी समेत 5 व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे ।…