Author: फतेह लाइव • सब-एडिटर
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बालमेला आयोजित ‘बालमेला 2024’ में सैकड़ों बच्चों ने सीखे मानसिक और शारीरिक रुप से फिट रहने के गुर 25 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा, सुंदरनगर चेशायर होम के बच्चों ने भी लिया भाग फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि आज के दौर में बच्चों का शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना बेहद जरूररी है ताकि वे आने वाली चुनौतियों का डट कर मुकाबला कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के बाल मेला के आयोजन में बच्चों…
दूसरे चरण के मतदान के साथ ही कुल 1211 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद फतेह लाइव, रिपोर्टर. झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर की शाम पांच बजे संपन्न हो गया. अब देखना यह है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, इसका फैसला 23 नवंबर को सामने आएगा. दूसरे चरण के 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 528 उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में बंद हो गई. इससे पहले फर्स्ट फेज के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 683 उम्मीदवारों की कस्मत भी इवीएम में बंद हो चुकी है. दूसरे चरण…
तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश फतेह लाइव, रिपोर्टर. झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है. पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर के कॉपरेटिव कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. जिला के वरीय पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा विधानसभावार मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. उस दिन जमशेदपुर सिविल कोर्ट एवं घाटशिला सिविल कोर्ट में भी प्राधिकार की ओर से नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी. जिसमें सुलह योग्य सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा. प्राधिकार के सचिव बुधवार को न्याय सदन भवन में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए बैंक, वित्तीय संस्थान एवं विभिन्न…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. 6 वर्षीय स्नेहा अपने कॉपी में डॉक्टर के बताए हुए दिन के अनुसार रोज मरने की बात लिखती हुए एक-एक दिन कम करती है. अपने घर में पापा मम्मी को कहती है कि और 15 दिन बाद मैं मर जाऊंगी उसकी आवाज सुनकर पूरा मोहल्ला रो पड़ता है. मानगो कुमरूम बस्ती के रहने वाले इडली विक्रेता राहुल साधु की 6 वर्षीय बेटी स्नेहा का आंख का ऑपरेशन आप सभी के सहयोग से 6 महीना पूर्ण कराया गया था. डॉक्टर ने इसका एक आंख निकाल दिया है. लगभग एक महीना पहले उसके कान के बगल में गिल्टी हो…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सत्र 2024-26 के बी.एड के नवनामांकित छात्रों का परिचय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीबीएमएस ट्रस्ट की संरक्षिका भानुमती नीलकंठन, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर एवं ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, कॉलेज प्रबंधन समिति की सदस्य पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर की. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी 20 सालों तक झारखंड की सत्ता में नहीं आएगी : सुधीर कुमार पप्पू संरक्षिका भानुमती नीलकंठन ने कहा कि…
फतेह लाइव, रिपोर्टर गिरिडीह, विधानसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है. ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें, लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए आमजनों का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो युक्त वोटर आईकार्ड की आवश्यकता होगी. लेकिन, यदि किसी मतदाता के पास आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी वह अन्य पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है. इसे भी पढ़ें : Giridih : पूरी…
पारंपरिक तरीके से मतदान कर्मियों का किया गया स्वागत फतेह लाइव, रिपोर्टर. गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर 28 धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), 29 बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. मतदान केंद्र रवाना होते हुए मतदान कर्मियों ने 20 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया. सभी डिस्पैच सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क अंतर्गत लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में मंगलवार को लगभग 07:00 बजे, एसआई सूरज पांडे ने एसआई सोहनलाल और फ्लाइंग टीम, रांची के स्टाफ के साथ मिलकर टाटीसिलवे स्टेशन पर 82 बोतल शराब बरामद की. इन शराब की बोतलों की कुल कीमत ₹41,820 आंकी गई है. इन बैगों का कोई दावेदार नजर नहीं आया, तो एसआई सोहनलाल ने उक्त बैगों को जब्त कर लिया और आरपीएफ रांची ने उसे उत्पाद विभाग रांची को सौप दिया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Tata Motors :…
फतेह लाइव, रिपोर्टर. जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी कार्यक्रम चल रहा है. उसी क्रम में पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सूचना पट पर चुनाव नियमावली का प्रकाशन किया गया और इसके साथ-साथ ही 85 कमेटी मेंबर को 50 क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए क्षेत्रवार सूची जारी की गई, जिसमें सबसे अधिकतम कमेटी मेंबर 6 कमेटी मेंबर के साथ वर्ल्ड ट्रक असेंबली लाइन है. वहीं, फर्स्ट असेंबली लाइन और सेकंड असेंबली लाइन एवं फ्रेम शॉप में चार-चार कमेटी मेंबर होंगे. तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें 3 कमेटी मेंबर चुनाव होगा. दो कमेटी मेंबर वाले…