फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 10 के पास मंगलवार को सुबह एक आटो ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने 12 बजे बताया कि इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
उसकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है स्कूटी सवार का नाम इद्रीस है. अस्पताल में उसका इलाज कराया गया है. आटो चालक हादसे को अंजाम देने के बाद आटो लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. घायल इदरीस रहने वाला जवाहर नगर रोड नंबर 14 का है.