• ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनी भुली की सड़कों पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत भुली रेगुणी बस्ती से भुली शक्ति मार्केट तक शिव जयंती झांकी और नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान, रुक-रुक कर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया, जिससे नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के माधव झा, रवि भाई, बीएन राय, डीएन सिंह, काकोली बहन, प्रीति बहन, उदय चौहान, रणविजय सिंह, नीरज राय और सैकड़ों बीके भाई-बहन और गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उलीडीह में कन्वाई चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कार्यक्रम के दौरान “ओम शांति ओम नम शिवाय”, “नशा मुक्त भारत”, “नशा मुक्त झारखंड”, “नशा मुक्त भुली”, “नशा मुक्त रेगुणी बस्ती”, “नशा मुक्त गांव” और “नशा मुक्त समाज” जैसे नारे लगाए गए. लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि किस तरह बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी तम्बाकू, गुटखा, शराब, गांजा, मोबाइल, टीवी और इंटरनेट जैसे नशों के शिकार हो रहे हैं. ब्रह्माकुमारी संस्था के माधव झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को राजयोग मेडिटेशन कोर्स के माध्यम से नशे से मुक्ति पाने का तरीका बताया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version