फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती ऊपर टोला निवासी संजय सिंह (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब हुई जब संजय के कमरे से बदबू आने लगी. पड़ोसियों ने जब दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि संजय फंदे से लटका पड़ा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना संजय के परिजनों को दी.

संजय सिंह कन्वाई चालक और उसकी चार साल की बेटी है. 21 फरवरी को उसकी पत्नी, बच्ची और अन्य रिश्तेदार संभलपुर शादी में गए थे, जिससे वह घर में अकेला था. जब पड़ोस की महिला ने दरवाजे के पास मक्खियां और दुर्गंध महसूस की, तो उसने इसकी जानकारी संजय के पिता बिट्टू सिंह को दी. संजय के पिता बस्ती में ही रहते है जबकि संजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बस्ती में ही किराए के मकान में रहता है. घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृत्यु करीब दो दिन पहले हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version