फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आगामी हिंदू नववर्ष, ईद-उल-फितर और रामनवमी के मद्देनज़र, आज़ादनगर थाना शांति समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम शताब्दी मजूमदार से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर धन्यवाद दिया. यह मुलाकात खासतौर पर मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत कार्य शुरू होने के अवसर पर की गई.
शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचा और सड़क मरम्मत स्ट्रीट लाइट की मर्रमतति और साफ सफाई कार्य शुरू होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरुचरण सिंह, सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद असलम हाजी जमील असगर, राज़ी नौशाद और अपूर्व पॉल और साइड आलम ने भी मुबारकबाद पेश की.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सड़क की मरम्मत आवश्यक थी, और इतने तेजी से कार्य किए जाने पर उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम और नगर निगम के सारे अधिकारियों को भी मुबारकबाद दिया. जिससे आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो. एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अन्य आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
स्थानीय बुद्धिजीवी और सामाजिक संस्थाओं ने इस पहल का स्वागत किया और प्रशासन को धन्यवाद दिया. क्षेत्र के नागरिकों को उम्मीद है कि इस तरह के विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाएं और बेहतर हो सके.