फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ जलसार पार्क का जिर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के बाद जनता के हवाले कर दिया गया. साथ ही आमजनों के साथ बच्चों, बुजूर्गों व आने वाले पर्यटकों हेतु विभिन्न सुविधाओं के साथ मुख्य रूप से नेचर सेंटर, सन्सेट व्यू, टिकट घर, विभिन्न तरह के आधुनिक झूले, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने की सुविधा, शौचालय, कैंटिन, दुकान आदि की व्यवस्था पार्क में सुनिश्चित की गयी है. इसके अलावे बाबा बैद्यनाथ जलसार पार्क खुलने के पश्चात एक बार फिर से तरह-तरह के रंग बिरंगे झूलों के बीच बच्चों की खिलखिलाहट गुंजने लगी है. साथ ही पार्क आने वाले स्थानीय लोगों पर्यटकों को एक बेहतर व सुकून वाला माहौल मुहैया कराने के उद्देश्य से पार्क में छोटे बच्चों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है, ताकि आमजनों व बच्चों हेतु जलसार पार्क खुलने के पश्चात किसी प्रकार की अव्यवस्था या समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : ईवीएम की कमीशनिंग को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बच्चों के लिए जल्द शुरू होगी स्वीमिंग पुल, वोटिंग व कैफेटेरिया

वहीं बाबा बैद्यनाथ जलसार पार्क में प्रवेश हेतु प्रति व्यक्ति 20 रूपये मात्र शुल्क निर्धारित किया गया है, ताकि पार्क को बेहतर बनाये रखा जा सके. वहीं आगे आने वाले दिनों में पार्क में बच्चों हेतु किड्स स्वीमिंग पुल, बोटिंग व कैफेटेरिया की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही बाबा बैद्यनाथ जलसार पार्क में बच्चों के स्वास्थ्य और आकर्षक खेलकूद की व्यवस्था, वाटर स्पोर्ट्स सामग्री के अलावा लाईट साउंड शो से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर शुरू किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version