फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी सह गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी तेनुघाट टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के परिसर में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन रजि. द्वारा आयोजित सम्मान सह होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से शामिल हुईं. आयोजक द्वारा बुके एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत, अभिनंदन और सम्मानित किया गया.
पूर्व विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए संगठन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि समाज में चट्टानी एकता रहनी चाहिए. सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए सभी समाज संगठन के लोग जागरूक हो रहे हैं. इसे बरकरार रखते हुए बच्चों के पठन पाठन में कोई कमी नहीं करें.
उन्होंने सभी को होली की अग्रिम बधाई भी दी और कहा कि होली का त्योहार आपसी मनभेद को दूर कर सद्भाव, सौहार्द और एकता का संदेश देता है. इसे सभी मिलजुल कर मनाएं.
इस सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा बी पी एच ओ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा सरिता प्रजापति के मार्गदर्शन में आयोजित की गई. बैठक में समाज के गणमान्य महिला पुरुष को सम्मानित किया गया. समारोह के बाद सभी ने होली मिलन के दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बी पी एच ओ के मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत चक्रधारी, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पंडित, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा पंडित, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, चितरंजन साव, प्रदेश महिला सचिव नमिता देवी, रघुनाथ प्रजापति, अरुण प्रजापति, नारायण प्रजापति, गोपी प्रजापति, गिरिडीह की अधिवक्ता मीरा देवी, योगेन्द्र प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति सहित लगभग हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.