फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा स्थित देशी ढाबा में बाबू दास को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 7 फरवरी के रात की है. जब अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा (34) और आनंद दूबे (27) ने बाबू दास को गोली मारकर फरार हो गए थे. परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद पीड़ित की पत्नी सुष्मिता दास के बयान पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 40/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर 10 फरवरी की रात दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हथियार भी किया गया बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल भी बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपियों में अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा (34) धीरजगंज गम्हरिया, सतबहिनी का आनंद दूबे (27) शामिल है. इसके पहले भी अजय बहादूर के खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड संख्या 206/23 में हत्या के प्रयास (धारा 307) और आयुध अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल भी किया है.

टीम में ये थे शामिल

पुलिस टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई अलम चांद महतो, एसआई विनोद टुडू, एसआई रविकांत पराशर, हवलदार सहदेव यादव तथा आरक्षी नीतीश कुमार पांडेय शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version