- प्री-स्कूल किट्स की प्रशंसा, सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में चयनित
- पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया सघन निरीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने पोषण अभियान योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड की सुपोषित ग्राम पंचायत पाथरा का हाल ही में भ्रमण किया. टीम ने नाकदोहा एवं पांकीसोल स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में वृद्धि, निगरानी एवं सत्यापन कार्य किया. केंद्रों की आधारभूत संरचना, खाद्य विविधता और स्वच्छता की विस्तृत समीक्षा की गई. टीम ने जिला उपायुक्त के प्रयासों से उपलब्ध कराए गए प्री-स्कूल किट्स की सराहना की. आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : स्वर्गीय तिलकधारी सिंह के निधन पर सोनिया गांधी ने व्यक्त की संवेदनाएं
पोषण अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका
पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज लाभुकों का वजन एवं ऊंचाई की जानकारी की तुलना पोषण ट्रैकर से की गई, जो पूरी तरह सही पाई गई. गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से रेडी टू ईट सामग्री के उपयोग एवं उपभोग को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली गई. बिजली, पानी, शौचालय और पोषण वाटिका जैसी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए केंद्रों की प्रशंसा की गई. टीम ने दूरदराज के केंद्रों में सेविका और सहायिकाओं द्वारा कुपोषण के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह के उद्घाटन स्थल का उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए उठाए गए कदम
उपायुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहरागोड़ा के सतत पर्यवेक्षण और प्रयासों की भी टीम ने प्रशंसा की. निरीक्षण के दौरान अरुणाचल प्रदेश ICDS की डिप्टी डायरेक्टर चादन तांगबेज, स्टेट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, कंसलटेंट सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, पंचायत के मुखिया राधी मुर्मू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.