- लोयला स्कूल परिसर में 25 मई को होगा भव्य समारोह, प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में शामिल होंगे देश के नामी नेता
- सिंहभूम चैम्बर ने आयोजन को लेकर शुरू की व्यापक तैयारियां
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह का उद्घाटन आगामी 25 मई को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन के सफल और व्यवस्थित संचालन के लिए सिंहभूम चैम्बर पूरी तरह से जुटा हुआ है. शनिवार को इस कार्यक्रम के स्थल का जायजा लेने के लिए जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक शिवाशीष कुमार, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन की एक विस्तृत टीम मौके पर पहुंची. निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए गए. मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस टीम के सहयोग से मंच सजावट, शेड्यूल, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमृत भारत स्टेशन : विकास का नया आयाम और सांस्कृतिक पहचान का प्रतिबिंब
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा तथा जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. मंच सजावट, तकनीकी व्यवस्था एवं अतिथियों की सुरक्षा को लेकर चैम्बर पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य पूरी तरह सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि प्लेटिनम जुबिली समारोह किसी भी संगठन के लिए स्वप्न के समान होता है और कोल्हान क्षेत्र के व्यापारियों एवं उद्यमियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह कार्यक्रम चैम्बर की वर्तमान टीम के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है, जिसे वे पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन में सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एदल गांव में शिव गाजन पर्व धूमधाम से मनाया गया
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं. समारोह स्थल को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. आज के निरीक्षण के दौरान चैम्बर के कई पदाधिकारी जैसे महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, सचिव अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. प्रशासन और पुलिस की टीम ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियों की सराहना की. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय व्यापारिक, औद्योगिक और सामाजिक संगठन भी निमंत्रित किए गए हैं.