फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्निपाल नदी घाट पर बालू का टेंडर किया जा चुका है. इस टेंडर में बर्निपाल नदी घाट से बालू उठाव का लीज गजेंद्र सिंह को मिला है. टेंडर मिलने के बाद गजेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. इसी के तहत मंगलवार को गजेंद्र सिंह, सीओ राजा राम मुंडा, बड़ा बाबू ईश्वर दयाल मुर्मू और सरकारी कर्मचारी बर्निपाल नदी घाट पर भूमि पूजन के लिए पहुंचे. वहां पहुंचने पर देखा कि नदी के दूसरे तट पर बालू की अवैध खनन हो रही है. जिसे मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था. कुल चार ट्रैक्टर लगे हुए थे जिस पर अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा था.
भूमी पूजन स्थल से जब सरकारी कर्मचारियों ने आवाज लगाई तो बालू का अवैध खनन कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए साथ ही ट्रैक्टर पर लोड किया हुआ बालू गिरा कर ट्रैक्टर भी भाग गए. इस घटना पर सीओ राजा राम मुंडा ने कहा कि इस तरह के अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मामले की जांच की जाएगी और पकड़े जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.