सांसद विद्युत वरण महतो के प्रति जताया आभार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी (तांती टोला) गांव में बीते दिनों ठनका गिरने से 63 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने अपने स्तर बदलवाने का प्रायस किया। परंतु नाकाम रहे। ग्रामीणों ने भाजपा बड़शोल मंडल महामंत्री कमल कांत सिंह के माध्यम से जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बहरागोड़ा में जनसभा करके कोलकाता होकर दिल्ली उड़े, बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी किया चैलेंज, देखें – Video

सांसद महतो ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर 48 घंटे में नया 63 केवीए ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। इससे ग्रामीणों में खुशी है। रविवार छुट्टी के दिन ट्रांसफार्मर पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद महतो के प्रतिआभार प्रकट किया। मौके पर राजाराम पातर, लालटू पातर, सदानंद पातर, श्रीमंत गोप, बालेश्वर गोप, दुर्गा पातर, गोपी पान, पंकज पातर, रामु पातर, निर्मल गोप, उत्तम गोप, उत्तम पातर, हरी गोप, तनु गोप, रबी गोप, सुरु गोप, जोड़ेन पातर, सोनातन राणा, कोची पातर आदि मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version