- यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के सहयोग से बच्चों ने रखी अपनी समस्याएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के टांगराईन पंचायत में बाल सभा का आयोजन किया गया, जिसे सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) ने सहयोग प्रदान किया. इस आयोजन में पंचायत सचिव की उपस्थिति में बच्चों के लिए अध्यक्ष का चुनाव किया गया, जिसमें संजना पात्रो को अध्यक्ष चुना गया. इस बाल सभा में कुल 38 छात्रों ने भाग लिया और अपने स्कूल की समस्याओं को साझा किया. समस्याओं में पानी की कमी, शौचालयों में पानी की समस्या, कुडेदान की आवश्यकता, खेल सामग्री की कमी, स्कूल के गेट से लेकर स्कूल तक पेवर्स ब्लॉक की व्यवस्था, नलकूप की मरम्मत, सफाई कर्मचारी की आवश्यकता, और महिला शिक्षक की मांग शामिल थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में जली युवती की मौत के बाद बवाल, महिलाओं ने आरोपी को पकड़ा
बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया
बाल सभा को सफल बनाने के लिए ग्राम सभा सशक्तिकरण के कार्यकर्ताओं चंद्रकला मुंडा और खेलाराम माहली की अहम भूमिका रही. उन्होंने बच्चों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया, जिससे वे अपनी समस्याओं को खुलेआम साझा कर सकें. इस आयोजन ने बच्चों के हक और अधिकारों को लेकर पंचायत प्रशासन और सामाजिक संगठनों के बीच संवाद का अवसर प्रदान किया.