• आमटाल पंचायत में अखंड हरिकीर्तन के दौरान भक्तिमय माहौल का आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तिसरा थाना क्षेत्र के आमटाल पंचायत स्थित कुईयॉ सोलोआना हरि मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ शनिवार को हुआ. इस अवसर पर पुरोहित बलराम चटर्जी, वैष्णव सुरेश दास और हारू दास ने विधिपूर्वक कीर्तन का आयोजन किया. मंदिर को सुंदरता से सजाया गया था और आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. अगले तीन दिनों तक निरंतर हरि नाम संकीर्तन चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : युवक-युवती ने मंदिर में रचाई शादी, युवती ने परिवार पर विरोध का आरोप लगाया

कार्यक्रम के पहले दिन निरसा के रंगदल द्वारा रंग कीर्तन और श्रीमती रूपा दासी (सुंदरबन, 24 परगना) द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के युवा, वरिष्ठ सदस्य और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही. अखंड हरिकीर्तन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version