- स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के नेतृत्व में झारखंड को गुटखा मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में कदम
- प्रतिबंध लगाने के बाद राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए
फतेह लाइव, रिपोर्टर











झारखंड में गुटखा और नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए गुटखा और पान मसाला पर बैन लगा दिया गया है. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गुटखा और पान मसाला के बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पिछले महीने ही इसके संकेत दिए थे और अब यह प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, अब झारखंड में गुटखा बेचना और खरीदना दोनों अपराध माने जाएंगे और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह कदम झारखंड को गुटखा मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जमशेदपुर सदर अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल
झारखंड में गुटखा पर बैन, दुकानों में बिक्री होगी प्रतिबंधित
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य में गुटखा और नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि यह राज्य के युवाओं के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है. उनके मुताबिक, गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से शारीरिक और मानसिक कमजोरी बढ़ रही है, जिससे युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पान मसाला, जो दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचे जाने का कारण बन रहा है, भी प्रतिबंधित किया जाएगा. मंत्री ने यह घोषणा की कि इस कदम के तहत न केवल गुटखा बल्कि सभी तंबाकू उत्पादों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.