- आगामी होली मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा, 9 मार्च को होगा आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में बरनवाल सेवा समिति की बैठक गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार बरनवाल ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी होली मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई. समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने जानकारी दी कि रंगों का त्योहार होली की पूर्व संध्या पर 9 मार्च 2025 को अहिबरन होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बरनवाल सेवा सदन, गिरिडीह में आयोजित होगा, जहां समाज के सभी स्वजन एकत्रित होकर सामाजिक एकता का संदेश देंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीएम ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, इंद्रजीत लाल, संजय कुमार बरनवाल, प्रदीप कुमार बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने समारोह की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस समारोह में समाज के सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करेंगे.