यूनियन कार्यालय व आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले आईसीसी वर्कर्स यूनियन के पूर्व महासचिव व तत्कालीन गोपालपुर पंचायत के मुखिया बासुकी सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर शनिवार की सुबह पहले मान्यता प्राप्त आईसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय और फिर दिवंगत बासुकी बाबू के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आज ताम्र नगरी के मजदूरों को जितनी सुविधाएं मिली हुई है वह सब बासुकी बाबू की ही देन है क्योंकि आईसीसी कारखाना के राष्ट्रीयकरण के बाद भी कई वर्षों तक यहां मजदूरों के साथ गुलाम जैसा सलूक किया जाता था. ऐसे समय में साल 1974 में बासुकी बाबू बिहार के मुंगेर से सीधे घाटशिला पहुंचे. यहां उन्होंने यूनियन की कमान संभाली और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी. उनके ही प्रयास से पहली बार कंपनी प्रबंधन के साथ वेतन समझौता हुआ जो आज तक लगातार जारी है.
उन्होंने कहा कि एक यूनियन के महासचिव के साथ-साथ उन्होंने गोपालपुर पंचायत के मुखिया का चुनाव जीत कर साबित किया कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. बतौर मुखिया उन्होंने अपने पंचायत में उल्लेखनीय कार्य किया. आज उनका गोपालपुर पंचायत पांच अलग-अलग पंचायत में बता हुआ है. इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भुवनेश्वर तिवारी ने कहा कि हमें बासुकी बाबू के पद चिनहो पर चलने की जरूरत है. इस मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने भी अपने विचार रखें.
यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने बासुकी बाबू को पुष्प अर्पण करके याद किया. इस मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन की ओर से संयुक्त सचिव जयंत, उपाध्याय एनके राय, उपाध्यक्ष महमूद अली, कोषाध्यक्ष अरिंदम मुखर्जी के साथ-साथ काफी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी मेंबर उपस्थित थे. इसके बाद बासुकी बाबू के आवास में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां इंदु देवी, परमानंद सिंह, पिंटू साहू के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. यहां वासुकी बाबू की तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान कई गरीबों को कंबल वितरित किया गया.