नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा
सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष श्री राकेश यादव की अध्यक्षता में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने पूरी दुनिया को बीमारियों से मुक्ति पाने की अरदास की। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा जिस प्रकार बीमारियों की फैल रही है उसको रोकने के लिए आए सारे व्यापारियों ने अरदास की।
उन्होंने ने कहा पहले भी कोविड की महामारी में जिस प्रकार पूरी दुनिया में बीमारी फैली थी भगवान की अरदास व कीर्तनों से ही हमें मुक्ति मिली थी। इस अवसर पर व्यापारियों की ओर से प्रसाद वितरण का का आयोजन किया गया जिसमें परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, कमल कुमार, दीपक मित्तल, वरिंदर आर्य कुलदीप सिंह, रमेश सचदेवा, अभय, शेखर कटारिया सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।