फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड बेंगोली एसोसिएशन ने बलियापुर चौक पर सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया. विगत दिनों में निरसा गोपीनाथपुर में एक सभा में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने खुले मंच में निरसा विधायक माननीय अरूप चटर्जी को बांग्लादेशी कहकर तथा उनके पिताजी स्वर्गीय गुरदास चटर्जी के विषय में अभद्र टिप्पणी किए थे. उसी के विरोध में धनबाद के हर क्षेत्र के बंगाली भाषा के द्वारा धनबाद सांसद का विरोध किया जा रहा है.
आज बलियापुर चौक में सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया गया तथा कड़ी शब्दों में उनके गलत बयान बाजी का घोर निंदा किया गया.
जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी का संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी वह भी बंगाली थे और आज उन्हींका पार्टी भाजपा का नेता जो बांग्ला जाति के लोगोंको बांग्लादेशी कह रहे हैं. अगर सांसद द्वारा खुले मंच पर बांग्ला भाषी के बीच माफी नहीं मांगे तो सड़क से सदन तक चरमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दिया जाएगा.
धनबाद पूर्व में बंगाल की पुरुलिया जिले का अंतर्गत था इसलिए यहां के लगभग अधिकांश लोग बंगाला बोलते हैं एवं बंगाली संस्कृति को शुरू से आज तक मानता है. यहां तक की बांग्ला पंजिका के आधार पर ही यहां के लोग विधि विधान से पूजा शादी विवाह करते हैं. धनबाद के लोकसभा क्षेत्र में बोकारो तथा धनबाद सभी बांग्ला भाषी जो 60% बांग्ला बोलते हैं. अपना मताधिकार सांसद के पक्ष में किया, लेकिन आज वह धनबाद के सांसद बने और बांग्ला भाषा के खिलाफ खुले मंच से उल्टा सीधा बयान बाजी कर रहे हैं. इनको बंगाली समाज कभी माफ नहीं करेगा.
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से देवाशीष पांडे, दिलीप महतो, कृष्णा दान शीतल दत्ता, रामपदो चालक, काशीनाथ मंडल, जेडू दत्ता, आदित्य मुखर्जी, अमित बनर्जी, हीरालाल मोदक,रघुनंदन सिंह सुरजीत चंद्र, मेघु महतो, आशीष चटर्जी, सुभाष कुंभकार, अरुण रजवाड़, संजीत महतो, राजा रवानी, महेश बनर्जी, राणा चट्टराज, गोपाल दास, कल्याण भट्टाचार्य, सूसोभन चक्रवर्ती, कल्याण घोषाल, कल्याण राय, राजू प्रमाणिक, जयदीप बनर्जी, आशीष चटर्जी, कल्याण चक्रवर्ती, असीम डे, आदि साथी उपस्थित थे.