फतेह लाइव रिपोर्टर

बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट कर हड़कंप मचाने वाले कथित संदिग्ध की तलाश की जा रही थी। जिसका स्केच भी जारी किया गया था इनाम भी रखी गई थी और उसका सीसीटीवी फुटेज भी आया था.

एनआईए सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एक मुख्य संदिग्ध को एनआईए ने हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार संदिग्ध की पहचान शब्बीर के रूप में हुई है, जो बेल्लारी के काउल बाजार इलाके का रहने वाला है।

बता दें कि कैफे में IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे।एनआईए संदिग्ध से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या वो वही आरोपी है, जिसकी धमाके के बाद से तलाश जारी है।

बता दें कि कैफे में धमाके बाद आरोपी से जुड़े कई फोटोज और सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसके आधार पर ही एनआईए जांच में जुटी हुई है। एनआईए ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version