फ़तेह लाइव, डेस्क 

बिग बॉस भारत का एक ऐसा रियलिटी शो है जिससे हर कोई देखना पसंद करता है. और ये शो सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला शो भी है. हर साल कलर्स बिग बॉस का नया सीजन ले कर आता है. और हर बार नए नए फेसेस शो में देखने को मिलती है. आज हम बात करेंगे बीस बॉस में टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस जिनकी एंट्री घर के अंदर हुई है. आइये जानते है कौन कौन से वो स्टार्स है.

यह भी पढ़े : Rasha Thadani spotted : कैमरे में कैद हुई रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का लुक…देखे वायरल तस्वीरें

मनोज तिवारी

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर, सिंगर मनोज तिवारी ‘बिग बॉस 4’ में दिखाई दिए थे। उस दौरान डॉली बिंद्रा के साथ उनके झगड़ों ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था। फिलहाल मनोज एक्टिंग के साथ राजनीति में भी अपना दम दिखा रहे हैं।

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में आकर फैंस को खूब एंटरटेन किया था। हालांकि वो ‘बिग बॉस’ हाउस में ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाए थे।

दिनेश लाल यादव

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ‘बिग बॉस 6’ में हिस्सा लिया था। इस शो के बाद निरहुआ की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था।

मोनालिसा

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा ने ‘बिग बॉस 10’ में एंट्री ली थी।  इस शो में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी भी की थी। दोनों आज अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।

श्वेता तिवारी

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ के जरिए घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। श्वेता भी सीजन 4 का हिस्सा रही और वो बिग बॉस जीतने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट भी बनीं।

रवि किशन

भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में एक्टिंग का दम दिखा चुके सांसद रवि किशन भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुके हैं। रवि किशन ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में दिखाई दिए थे और सेकंड रनर अप रहे थे।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version