फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के गांव टांगराईन टोला दावनाटांड में स्थित अमृत सरोवर में सरकार के 15 वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों के फण्ड से लगभग ढाई लाख रुपए कि लागत से बनने वाली स्नान घाट का स्थानीय नाया राजेन्द्र सिंह मुंडा के द्वारा भूमि पूजन किया गया।
यह भी पढ़े : शूटर हरमन सिंह सिद्धु को राइफल शूटिंग प्रत्योगिता में मिला सिल्वर मेडल
मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों ने कहा कि अमृत सरोवर कि सौंदर्यता बढ़ाने एवं ग्रामीणों को नहाने में सुविधा हेतु यहां स्नान घाट का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों के साथ ग्राम प्रधान मंगल पान,गुढ़रा माझी, त्रिनाथ मंडल, मंगला माझी ,परमे माझी, बैद्यनाथ माझी,टुईलू पान ,लक्ष्मी कर्मकार ,राय मुनि मुंडा ,पूजा माझी ,टिका माझी आदि उपस्थित थे,।