देवघर. 14वीं राज्य शूटिंग प्रत्योगिता देवघर में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में शहर के हरमन सिंह सिद्धू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. हेम सिंह बगान निवासी हरचरन सिंह सिद्धू के पुत्र हरमन सिंह सिद्धू ने 25 मीटर.22 राइफल स्टैंडिंग इवेंट में कुल 200 पॉइंट में 146 स्कोर करके सिल्वर मेडल हासिल किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार .22 राइफल 25 मीटर प्रतियोगिता में वे 2 पॉइंट से पिछड़ गये और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. पूर्व 2021 में भी हरमन सिंह सिद्धू ने .22 राइफल 50 मीटर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर जमशेदपुर और अपने पिता का नाम रोशन किया था. लहर चक्र की से इस उपलब्धि पर हरमन सिंह सिद्धू को बधाई और शुभकामनाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version