फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मुखी समाज भालूबासा के दुर्गा पूजा पंडाल के भूमि -पूजन कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में जमशेदपुर के युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता शैलेश गुप्ता एवं समाजसेवी रामगोपाल जयसवाल उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े : Ichagarh : एआईएस एम जेडब्लूए के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
इस दौरान मुख्य रूप से समाज के मुखिया परेश कुमार मुखी, महामंत्री मुजीम मुखी, लाइसेंसी रामनाथ मुखी, लक्ष्मण मुखी, जे0बेहरा, जोनी मुखी, छोटेलाल मुखी, मंगलनाथ मुखी, राकेश मुखी, विश्वनाथ मुखी, नरदीप, चेतन, विनोद, उत्तम, संजीव, अजय गुप्ता आदि समाज के गणमान्य एवं युवा साथी उपस्थित हुए।