उड़िसा राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए झारखंड सहित अन्य राज्यों के पत्रकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
“मैंने अंचल से लेकर शहरी पत्रकारों के योगदान को देखा है.विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए पत्रकार अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं.उडि़सा के पत्रकारों के हित में वैलफेयर बोर्ड,बीमा और पेंशन योजना लागू करने का सुझाव जल्द ही मुख्यमंत्री को देंगे.”
उक्त बातें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भुवनेश्वर के जयदेव भवन में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने कहीं.श्री दास ने कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने पत्रकारों के हित में प्रेस क्लब, पेंशन और बीमा योजना लाई थी जिसे बहुत जल्द उड़िसा में भी मुख्यमंत्री को लागू करने का सुझाव देंगे.
उन्होंने कहा कि अगली बार जब 2025 में राष्ट्रीय प्रेस दिवस होगा. तब उड़िसा के पत्रकारों को इन योजनाओं का निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
मौके पर बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित उड़िसा की विधानसभा सभा अध्यक्ष सुरामा पाढ़ी ने कहा कि उड़िसा के पत्रकारों के हित में शीघ्र ही कल्याणकारी योजनाएं लागू होंगी.उन्होने कहा कि विभिन्न जिलों में प्रेस क्लबों के साथ एक वैलफेयर बोर्ड भी बनाया जाएगा जो पत्रकारों के हित में कार्यरत रहेगा.
उड़िसा के पत्रकारों के हित में कल्याणकारी योजनाएं जल्द : सुरामा पाढ़ी
मौके पर बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित उड़िसा के एकमारा विधायक बाबू सिंह ने कहा कि पत्रकारों का काम जोखिम भरा है इसलिए उनकी सुरक्षा और संवर्द्धन सरकार की जिम्मेदारी है.लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों को अहम भूमिका निभाने में हम सभी का योगदान ज़रूरी है.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बंगाल प्रभारी अरूप मजूमदार और झारखंड प्रदेश महासचिव प्रविंद कुमार पांडेय को राष्ट्रीय संवाददाता गौरव सम्मान से नवाजा गया.अरूप मजूमदार की अनुपस्थिति में कोल्हान प्रभारी अजय महतो ने सम्मान ग्रहण किया.कार्यक्रम का आयोजन नैशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड द्वारा किया गया है.मौके पर उड़िसा,बंगाल,महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
मौके पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, पत्रकार व ऐसोसिएशन के सरायकेला खरसावां ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विद्युत महतो सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.