घटना में एक राहगीर के दोनों पैर टूटे, इतनी जोरदार थी टक्कर कि स्कूटी के दो भाग हो गए
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में शनिवार शाम करीब 5.30 बजे खासमहल चारखंभा चौक पर एक स्कूटी और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार 35 वर्षीय गोपाल महाली बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परसुडीह पुलिस की मदद से गोपाल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले की इलाज शुरु होता डाक्टरों ने गोपाल को मृत्य घोषित कर दिया।
इसके अलावा इस दुर्घटना में सड़क से गुजर रहे एक दूसरे व्यक्ति के दोनों पैर टूटने की सूचना है। उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप,वैन चालक कीताडीह निवासी बबलू उरांव शराब के नशे में धूत होकर सुंदरनगर की ओर से तेज गति में आ रहा था।
इधर पाइपलाइन मिस्त्री गोपाल शहर से काम खत्म कर अपने घर पोटका महालीसाईं के लिए जा रहा था। जैसे ही वह चारखंभा चौक के पास पहुंचा पिकपवैन चालक अनियंत्रित होकर गोपाल की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारा। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस पिकअप,वैन को जब्त कर थाना ले गई।