23 अगस्त शनिवार को मोहाली में होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया दुख, शोक की लहर
फतेह लाइव, डेस्क.
पंजाब के मशहूर पंजाबी कॉमेडियन और अभिनेता डॉ. जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त शनिवार को मोहाली में किया जाएगा. भल्ला ने कई पंजाबी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया था. उनके निधन से पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. बता दें कि जसविंदर भल्ला कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था.
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे. उनकी अदाकारी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे. ऐसे में उनके देहांत की खबर ने फैंस को रुला दिया है.
लोकप्रिय हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता, भल्ला पंजाबी फिल्मों जैसे ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘माहौल ठीक है’, ‘जट्ट एयरवेज’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे.
परसों रात (20 अगस्त) को डॉ. जसविंदर भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल रात से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मोहाली में कल (23 अगस्त) दोपहर 1 बजे किया जाएगा. बताया जा रहा है कि भल्ला की बेटी दस दिन पहले ही यूरोप गई थी. पिता के निधन के बाद अब वह लौट रही है. आज शाम तक वह मोहाली पहुंच जाएंगी, जबकि बेटा घर पर ही है.
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था. उन्होंने 1988 में “छणकाटा 88” से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की. इसके बाद फिल्म “दुल्ला भट्टी” में एक्टर बने.
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके जसविंदर भल्ला
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर रहे. वे PAU के ब्रांड एंबेसडर भी बने और अपने कार्यकाल में उन्होंने विश्वविद्यालय की तकनीकों और साहित्य को किसानों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उनका पूरा फोकस कृषक समुदाय की सेवा और जागरूकता बढ़ाने पर रहा.
मोहाली में नए घर में शिफ्ट होते समय हुई थी चोरी
जसविंदर भल्ला ने मार्च 2022 में मोहाली में नया घर खरीदा था. इसी दौरान उनके घर में चोरी हुई. लूटेरों ने उनकी बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी, गहने और .32 बोर की रिवॉल्वर ले गए थे. वारदात के समय जसविंदर भल्ला घर पर मौजूद नहीं थे. उनका बेटा और बहू किसी काम से पटियाला गए हुए थे. घर पर केवल उनकी माता और नौकर थे. बाद में जांच में सामने आया कि वारदात में नौकर भी शामिल था.