फतेह लाइव, रिपोर्टर.

इस वक्त झारखंडवासियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया, जहाँ वे लंबी बीमारी का इलाज करा रहे थे. उनके पुत्र और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली में हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता वेंटिलेटर पर थे और उनकी हालत गंभीर थी. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें जून के अंतिम सप्ताह में किडनी संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शिबू सोरेन को दिशोम गुरु कहा जाता था. फिलवक्त वे राजयसभा सांसद थे. वह तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की मनमोहन सिंह की सरकार में कोयला मंत्री भी रहे. उनके निधन से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके पुत्र झारखंड के मुख्यमंत्री ने खुद एक मार्मिक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि आज मैं शून्य हो गया हूं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version