टाटा आरपीएफ पोस्ट में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों का लगा रहा आना जाना, एक पकड़ाया

कोरियर की आड़ में पार करने में आरपीएफ फ्लाइंग टीम के चढ़ा हत्थे

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर स्टेशन में रविवार तड़के आई क्रियायोगा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे एक व्यापारी के पास से भारी मात्रा में हीरे जेवरात, सोना चांदी बरामद होने के बाद जमशेदपुर में खलबली मच गई है. इसकी जानकारी जब सुबह होने पर आरपीएफ को लगी तो वह भी दंग रह गए. सूचना पाकर जिला से चुनाव कार्य में लगी टीम आ पहुंची. इतना भारी माल देखकर उन्हें भी झटका लगा. तुरंत जीएसटी व अन्य डिपार्टमेंट वालों को बुलाया गया. टाटा पोस्ट आरपीएफ में लगभग 12 घंटे से जांच पड़ताल चल रही है. हर विभाग इसकी जांच करते हुए आंकड़ा जुटाने में लगा है कि बरामद माल की लागत क्या है?

कोरियर की तरह सफ़ेद बोरे में ले जा रहा था बड़ा जखीरा

जानकारी अनुसार क्रियायोगा ट्रेन के हावड़ा से टाटा आने पर आरपीएफ फ्लाइंग टीम प्लेटफॉर्म पर सतर्क थी. एक व्यक्ति को कोरियर जैसे बड़े सफ़ेद बोरे की आड़ में लगेज लेकर निकलने पर उन्हें रोका गया. पूछताछ में पता चला कि माल का लगेज बुक नहीं हुआ है. तब उसे आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. जब सुबह 11 बजे टाटा पोस्ट इंचार्ज राकेश मोहन यादव कार्यालय आये तो उन्हें मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने लगेज की जांच करने का आदेश दिया तो उसके खुलते ही आरपीएफ की आंखें खुली की खुली रह गई. उसमें केवल चांदी के सिक्के, मूर्ति, सोने के जेवर, प्लेटिनम, हीरे के जेवर ही मौजूद थे.

तब जिला में इसकी खबर दी गई. चुनाव कार्य में लगे ऑब्जर्वर समेत विभिन्न टीम पहुंचने लगी. देर रात 11.30 बजे तक भी जांच जारी है. जानकारी के अनुसार जो भी आभूषण है. वह अलग अलग व्यवसाई के हैं, जो एक ही व्यक्ति ला रहा था. सभी व्यवसायी अपने सामान के कागजात बारी बारी से प्रस्तुत करते रहे. देर रात तक सामान को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version