फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक, 1981 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश की रविवार को उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई। उनका शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और शक की सुई सीधी उनकी पत्नी की ओर घूम रही है। घटना के वक्त घर में पत्नी और बेटी मौजूद थीं।
यह भी पढ़े : Today Horoscope : आज का राशिफल | 21 अप्रैल 2025, सोमवार
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पत्नी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन एक सीनियर पुलिस अधिकारी की इस तरह से हुई हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।