वीडियो में मतदाताओं से घिरे चंपाई पुत्र दिलेरी से लोगों को दे रहे रुपये, लोग लगा रहे जिंदाबाद का नारा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में उन्हें मतदाताओं के बीच पैसे बांटते हुए देखा जा सकता है। लोग बाबूलाल जिंदाबाद नाम से नारे भी लगा रहे हैं। बाबूलाल सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे हैं। पहली बार वे भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आचार संहिता लगने के पहले से विरोधी दल आरोप लगाते रहे हैं कि बाबूलाल सोरेन खुलेआम मतदाताओं को खरीदने की कोशिश में लगे हैं।
चुनाव आयोग से की जायेगी शिकायत
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनावी माहौल में हलचल मच गई है। हालांकि फतेह लाइव इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विपक्षी दलों ने इस घटना को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है। वे इस घटना को लोकतंत्र का अपमान बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के प्रयासों से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बाबूलाल के समर्थकों से जब पूछा गया तो उन्होंने इस वीडियो को गलत बताया और कहा कि वह रूपये नहीं आलूचाप बांट रहे थे।
चुनाव आयोग सत्यता की जांच करे : प्रत्याशी पंचानन सोरेन
इस सम्बन्ध में घाटशिला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पंचानन सोरेन ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए और अगर यह सही पाया जाता है तो इस मामले के आरोपी उम्मीदवार की उम्मीदवारी को चुनाव आयोग को रद्द करना चाहिए.