फतेह लाइव रिपोर्टर

   

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा में भीषण दुर्घटना की खबर आ रही है. तेजस्वी के गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी की एक कर से टक्कर हो गई है. इस भीषण दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौत हो गई है जबकि आठ जवान घायल बताए जा रहे हैं।

घटना पूर्णिया के बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास हुई. तेजस्वी यादव के जनविश्वास यात्रा के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गई. इस कार में सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलो में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पूर्णिया एसपी उपेंद्र वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है 5 जवान घायल है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 फरवरी को होगा. दूसरे चरण के तहत लगभग 1400 किलोमीटर का रोड शो होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version