फतेह लाइव, डेस्क.
बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सारण जिले के एकमा भूईली गांव में दशहरा जुलूस में शामिल हाथी अचानक तांडव मचाने लगा। वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा। ऐसे में सड़क में भगदड़ मच गयी। जुलूस में शामिल लोग, सड़कों पर खड़े लोग और वाहन चालक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हाथी ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने एक कार को भी उठाकर पटक दिया और कार कुचलने लगा। कार चालक किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागा और अपनी जान बचायी।