फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डुमरिया-मुसाबनी मुख्य सड़क पर मंगलवार देर शाम को बांकिशोल निवासी रायमत मार्डी (22) सड़क दुर्घटना में घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक युवती मुसाबनी से डुमरिया की ओर जा रही थी. पारुलिया मंदिर के पास विपरित दिशा से आ रहे वाहन की हेडलाइन से बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे बाइक एक साइकिल सवार से टकरा गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवती को गंभीर चोट पहुंची है. मौके पर मौजूद युवकों ने घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे. जिसके बाद युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को ग्राउंड में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई – करनदीप सिंह