25 अगस्त को होगा भाजमो का पूर्वी विधानसभा का बूथ सम्मेलन, मोहरदा में हो रही दूषित जलापूर्ति के विरूद्ध पूर्वी विस के इलाकों में चलाया जायेगा जन हक्षातर अभियान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का जनता दल ( यूनाइटेड) में शामिल होने पर भाजमो कार्यकर्ताओं ने बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में जोरदार स्वागत सह अभिनंदन किया. इस अवसर पर तमाम जिला के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. राय ने कहा की उन्होनें जद (यू) जवाइन किया है किंतु भारतीय जनतंत्र मोर्चा यथावत अपनी संगठानिक गतिविधि जारी रखेगी. निकट भविष्य में जद (यू) झारखंड की इकाई एवं भाजमो झारखंड प्रदेश नेतृत्व आपसी विचार-विमर्श के उपरांत विलय के संबंध निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Big News : जुगसलाई गौशाला परिसर में छत गिरने से तीन मवेशियों की मौत, कई मवेशी घायल, प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही से घटी घटना, देखें – Video

राय ने कहा की मोहरदा में हो गंदे जल की आपूर्ति के संबंध में उन्होनें विधानसभा में सवाल उठाया और चांडिल डैम से पीने का पानी डिमना लेक में गिराकर पेयजल के लिए सीधे डिमना लेक से ही खींच कर शुद्ध जल की आपूर्ति करने का सुझाव दिया, जिसपर मंत्री ने उनसे विधानसभा सत्र के दौरान 20 मिनट तक बहस किया और उनके सुझाव को गलत बताते हुए जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी से शुद्ध पेयजल होने का झूठा दावा किया. मोहरदा में हो रहे दुषित जलापूर्ति के विरूद्ध क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनहक्षातर अभियान चलाया जाएगा.

भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की आगामी 15 अगस्त को भवन प्रभारी अपने अपने भवन क्षेत्र में झंडा फहराएंगे. श्रीवास्तव ने ऐलान किया आगामी 25 अगस्त को भारतीय जनतंत्र मोर्चा का पूर्वी विधानसभा का बूथ सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version