फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गौशाला परिसर में मवेशियों वाले शेड का छत गिरने से एक बड़ी घटना घटी है. गौशाला के बगल निर्माणाधीन मार्केट कंपलेक्स के लिए खोदे गड्ढे की वजह से यह घटना घटी है, जिसमें तीन गायों की मलवे में दबने से मौत हो गई और कुछ गाय घायल हो गई. मलवे के हटाने पर मृत मवेशियों की संख्या और बढ़ सकती है.
घटना अहले सुबह लगभग 4 बजे की है. अचानक जोर की आवाज होकर गाय वाले शेड की छत गिर गई. गौशाला परिसर के बगल में ही गौशाला द्वारा मार्केट कांप्लेक्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मार्केट कांप्लेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से मवेशियों वाले शेड का छत गिरी है. इस घटना में छत के मलवे में दब जाने की वजह से तीन गायों की मौत हो गई और वही कुछ गाय घायल हो गई हैं.
मलवे को हटाने का काम जारी है. मलवा हटाए जाने के दौरान मृत मवेशियों की संख्या और बढ़ सकती हैं. गौशाला के अगल बगल बने अन्य शेड भी जर्जर हो गए हैं, जो हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं. इस घटना में साफ तौर पर गौशाला प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही दिख रही है. इस सम्बंध में गौशाला प्रबंधन के सचिव से घटना के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से ऐसी घटना घटी है, जिसके विजह से मवेशियों की मौत हुई है.