आयुष्मान योजना के तहत निबंधित अस्पतालों द्वारा बकाया राशि नहीं मिलने के कारण मरीजों के इलाज नहीं करना गंभीर समस्या, डीसी हस्तक्षेप करे : सुबोध श्रीवास्तव
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर में लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया है तथा आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत निबंधित अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों का मुफ्त इलाज करने से इन्कार करने को गंभीर समस्या करार दिया है.
श्रीवास्तव ने कहा की विगत दिनों कई निजी अस्पतालों ने राज्य सरकार आयुष्मान की बकाया राशि भुगतान नहीं करने के कारण गरीबों का आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद कर दिया. वहीं शहर की सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं भी पुरी तरह से दम तोड़ती नजर आ रही है. बरसात के दिनों में अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार व वाइरल फीवर से परेशान है लेकिन सरकारी अस्पतालों में लोगों के बेड नही मिल रहा है. श्रीवास्तव ने जिला के उपायुक्त से दोनों ही समस्याओं पर तत्काल हस्तक्षेप करने व पूर्वी सिंहभूम जिला की अद्दतन स्थिति की रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को अविलम्ब भेजकर समाधान की दिशा में कदम उठाने की अपील की है.