फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान डीसी ऑफिस में उनके साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के खीरू महतो मौजूद रहे. इसके पूर्व मोरहाबादी मैदान में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि यह लोकतंत्र का महामेला है. यहां की जनता मोदी के कार्यों को देखते हुए वोट दे रही है और इस बार रांची लोकसभा सीट से 5 लाख से ज्यादा मतों से बीजेपी जीतेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : समीर मोहंती के नामांकन सभा स्थल का विधायक मंगल कालिंदी ने लिया जायजा

झामुमो एक परिवार की पार्टी है – सुदेश महतो

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर भाजपा ही आएगी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि यह नामांकन ऐतिहासिक रहा. इस दौरान एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. अभी से ही संजय सेठ की जीत तय है. इस बार भी लोकसभा की 14 सीटों पर भाजपा अपनी जगह बनायेगी. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो एक परिवार की पार्टी है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एबीएम कॉलेज के कर्मचारी को दी गई विदाई

चंपई सोरेन को हटा कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं कल्पना सोरेन

आप देख रहे होंगे कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हटाने के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हटा कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाह रही है. नामांकन कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रांची विधानसभा से सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व उप मेयर विजयवर्गीय, पूर्व सांसद अजय मारू, भाजपा कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के खीरू महतो समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version