फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज के कर्मचारी रामचंद्र ठाकुर अपने 38 वर्ष सेवाकाल के बाद एक मई को सेवानिवृत हो गए. उनकी सेवानिवृति पर कॉलेज परिवार की ओर से विदाई दी गई. कॉलेज के प्राचार्य व साथी कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. कार्यक्रम में उनके कार्यकाल की चर्चा की गई और उनके योगदान की सराहना की गई. चतुर्थ वर्ग में नौकरी ज्वाइन करते हुए रामचंद्र ठाकुर ने तृर्तीय वर्ग कर्मचारी का काम भी संभाला और अपने 38 साल के लंबे कार्यकाल के बाद सेवानिवृत हुए. इस दौरान रामचंद्र ठाकुर काफी भावुक दिखे. कॉलेज से बिछड़ने का दुख उनके चेहरे पर दिख रहा था. इनके विदाई समारोह के दौरान कर्मचारी संघ के अलावा छात्र संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार चंदन पांडे शुक्रवार को शहर में, सत्यजित राय स्मृति व्याख्यान में लेंगे हिस्सा
छात्रों के लिए सबसे सुलभ कर्मचारी
रामचंद्र ठाकुर एक ऐसे कर्मचारी थे, जो छात्रों के लिए सबसे ज्यादा उपलब्ध रहते थे. किसी भी विद्यार्थी को परेशान देख कर वे आगे से उसकी मदद के लिए बढ़ते थे और उसकी समस्या का समाधान करवाते थे. अपने काम के अलावा भी वे आगे बढ़ कर काम करते थे. इसलिए एबीएम कॉलेज आने वाले नए विद्यार्थी को भी उनके बारे में मालूम होता था. माथे में लंबा तिलक और हसमुख चेहरा लिए कॉलेज में घूमता व्यक्ति रामचंद्र ठाकुर ही होगा, ऐसी पहचान लिए नए विद्यार्थी भी अपना काम और समस्या लिए उन्हें ढूंढ़ लेते थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक्सएलआरआई जमशेदपुर बना इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में तीसरा विजेता
कर्मचारी हित में लड़ाई रहेगी जारी : ठाकुर
रामचंद्र ठाकुर अपने स्वभाव व नेतृत्व क्षमता के कारण ही कर्मचारियों के हित में काम करने लगे. देखते ही देखते ही वे कर्मचारी संघ के नेता बन गए. अपने नेतृत्व क्षमता और हक की बात करने के कारण झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के विभिन्न पद पर रहे. वर्तमान में वे कोल्हान प्रक्षेत्र के अध्यक्ष पद पर हैं. रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि वे सेवानिवृत होने के बाद भी कर्मचारी हित में काम करते रहेंगे और लंबित मांगों की लड़ाई को जारी रखेंगे.