फतेह लाइव, रिपोर्टर
भाजपा नेत्री सह जिला मंत्री गीता मुर्मू बुधवार को घाटशिला प्रखण्ड के फुलपाल गांव में विधान सभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गीता मुर्मू ने ग्रामीणों को बताया कि केंद्र सरकार का बहुत सारा योजना को लेकर हेमंत सरकार ने धरातल पर काम नही किया है इसलिये ग्रामीणों को केंद्र सरकार का योजना का लाभ नही मिल पाया है।
यह भी पढ़े : Ghatshila : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हुए भारत बंदी का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन
इस वार सभा के चुनाव में सभी विधान सभा के ग्रामिण एवं सहरी लोगों ने भी मन बना लिया है इस बार भाजपा की सरकार सुनिश्चित बनेगी और बिकाश की पहिया हर गांव शहर में दौड़ेगी। मौके पर सीमा करवा,डोली करवा,सोमबारी करवा,रूमा करवा,टूना करवा,उषा पातर,सरस्वती मुर्मू साथ साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.