फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान घाघीडीह अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी के नेतृत्व में अंचल अधिकारी की गैर मौजूदगी में बड़ा बाबू से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पोटका विधानसभा अंतर्गत कीताडीह त्रिमूर्ति चौक पर दो बूथ है जिनकी संख्या 40 एवं 41 है, वर्षों से यह बूथ इसी भवन में है और हमेशा यहां पर शांतिपूर्ण चुनाव होता आया है। इस बूथ के वोटर भी लोहिया भवन के आसपास के ही हैं।

अब उसका स्थान बदलकर गाड़ीवान पट्टी स्थित मॉडल स्कूल में कर दिया गया है। अंचलाधिकारी से जानकारी लेने से पता चला की धार्मिक प्रांगण होने के चलते इसको बदला गया है। जबकि 42 एवं 43 बूथ संख्या भी एसपीजी मिशन चर्च कीताडीह के धार्मिक प्रांगण में आता है किंतु उसको नहीं बदला गया है, प्रतिनिधिमंडल ने मांग की की बूथ संख्या 40 एवं 41 को यथावत रखा जाए अन्यथा बूथ संख्या 42, 43 को भी बदला जाए। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री सुशील सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, पंसस आजाद समद, उप मुखिया रमेश प्रसाद एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version