फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के हरिणा में भाजपा कोवाली मंडल द्वारा सदस्यता अभियान के लिए रविन्द्र नाद सरदार की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. इस बैठक में मंडल के सदस्यता संयोजक मनोज कुमार सरदार उपस्थित रहे. यहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सदस्यता अभियान नहीं करने को कहा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंडल अध्यक्ष के निर्णय को प्राथमिकता दिया जाए. जिलाध्यक्ष की मनमानी नहीं चलेगी. जिस कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी काम किया है उनको पार्टी से निष्कासित किया जाए. झुठा रायशुमारी कर कार्यकर्ताओं को दिक भ्रमित नहीं किया जाए. प्रभारी किसी स्थानीय व्यक्ति को बनाया जाए साथ ही पोटका विधानसभा के ही व्यक्ति को भाजपा से उम्मीदवार बनाया जाए, तभी जाके सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर कमल नायक, मधु नायक, मनोज सरदार, सीमा मंडल, श्यामल महाकुड़, सुपाई सरेन, आनन्द मंडल, धनंजय नायक, प्रवध नायक, राजेश वास्के, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल, आदर्श मंडल आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Potka : स्वामी सत्यानंद सरस्वती के जन्म दिवस पर बांधडीह में 200 बच्चों के बीच स्वेटर, मोजा, टोपी एवं चॉकलेट का वितरण

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version