- ज्ञान मंदिर, विद्यालय और अधिवक्ता संघ में सहभागिता कर गुरुजनों को किया नमन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर पहुंचकर मां ज्ञान को पुष्प गुच्छ एवं शॉल अर्पित कर नमन किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दीपोखर पंचायत भवन में किशोरी सभा का आयोजन, बाल विवाह एवं शिक्षा पर दिया गया जोर
शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में भी दी सक्रिय भागीदारी
इसके पश्चात उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लिया और अतिथियों को संबोधित किया. इसके बाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. दिन का समापन अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा समारोह में सहभागिता के साथ किया.