• सरकारी योजनाओं की जानकारी और किशोरियों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से हुआ आयोजन
  • किशोरियों को मिली योजनाओं की जानकारी, आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का संदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को किशोरी सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, आकांक्षी जिला पदाधिकारी रिया कुमारी, आर. अंजलि, शशि भूषण प्रसाद और बंदना मोरिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों और टोलों से बड़ी संख्या में किशोरियां शामिल हुईं. सभा का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि किशोरियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिल रहा है या नहीं, इसका भौतिक सत्यापन किया जाए. साथ ही, बाल विवाह से बचाव, स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में सरकारी तालाब योजना में अनियमितता का आरोप, भाकपा माले ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन

किशोरियों को आत्मनिर्भर बनने और बाल विवाह रोकने के उपाय बताए गए

सभा के दौरान जिला से आई टीम ने किशोरियों को प्रेरित किया कि वे पंचायत विकास में मुख्य भूमिका निभाएं. किशोरियों को बताया गया कि वे अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दें, सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें. कार्यक्रम ने न केवल किशोरियों को एक मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित भी किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version