फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोलमुरी स्थित बजरंग नगर के वीर भगत सिंह बॉयज क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले गणेश पूजा पंडाल का भूमि पूजन कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्र के युवाओं के द्वारा गणेश पूजा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी शिव शंकर सिंह के पहल पर बजरंगनगर वासियों को मिला कचरे से निजात

आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में विपिन प्रताप सिंह, श्रीनिवास ठाकुर, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, ओमी सिंह, स्वेत भारद्वाज, शिवा सिंह, और रवि सिंह सहित कई वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और आकर्षक होगा, जिसमें क्षेत्र के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। भूमि पूजन के साथ ही गणेश पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं, जो आने वाले दिनों में भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version