फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन चौक इन गेट के सामने आजादी का जश्न मनाया गया. यहां 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भाजपा के वरीय नेता एवं नागरिक सुविधा मंच के झारखंड प्रदेश संयोजक शशि कुमार मिश्रा ने शान के साथ झंडा फहराया. झंडे को सलामी देने के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेह लाइफ के मुख्य संपादक सह प्रॉपराइटर सरदार चरणजीत सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र मिश्रा, राजदेव यादव, समाजसेवी परमानंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, तेज नारायण सिंह, भरत शाह, दिवाकर झा, राम मूरत मिश्रा, आकाश मिश्रा, इत्यादि स्थानीय दुकानदार और ऑटो चालक उपस्थित थे.