फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर सांसद सह प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह “सोमू” समेत अन्य सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. वे जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नामांकन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे हैं. वहीं समहारणालय कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सांसद ने नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन के दौरान सासंद के साथ-साथ, पूर्व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, चुनाव अभिकर्ता सह पूर्व विधायक रामचंद्र सहित जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केरला पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को फेल करने के मामले में धरने पर बैठे अभिभावक, विरोध में प्रबंधन भी धरने पर बैठा
भाजपा कार्यकर्ता बाइक व कार रैली के साथ पहुंचे बोधि मंदिर
इससे पूर्व साकची स्थित बोधि मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता बाइक और कार रैली के साथ पहुंचे. नामांकन की प्रक्रिया के बाद बोधि मंदिर में विद्युत वरण महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गौरतलब है कि जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरुण महतो तीसरी बार लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में शामिल हो रहे हैं, जिसमें भाजपाईयों का एक ही नारा है सांसद को 5 लाख के भारी मतों से जीता कर उन्हें दिल्ली भेजना है. सिख समाज के लिए जो मोदी ने जो किया उस के लिए हमारा समाज सदा आभारी रहेगा.