- भाजपा ने बयान को बताया राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने की साजिश, संघ की छवि पर हमला बताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर गुजरात अधिवेशन में की गई टिप्पणी पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बयान को झूठा, शर्मनाक और राष्ट्र विरोधी मानसिकता से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि यह सोची-समझी साजिश है, जिससे समाज में भ्रम फैलाया जाए और राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम किया जाए. श्री ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता जैसे नेता राजनीतिक जमीन खोने के बाद समाज में जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रैफिक जांच के नाम पर पुलिस आतंक फैला रही है – सरयू राय
भाजपा अध्यक्ष ने कहा- संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों का अपमान है यह बयान
सुधांशु ओझा ने स्पष्ट किया कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, जिसने हर आपदा और संकट के समय बिना प्रचार-प्रसार के देश सेवा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन को निशाना बनाना देश की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक समरसता पर हमला करने जैसा है. ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता का बयान देशविरोधी ताकतों के एजेंडे का हिस्सा है, और यह दर्शाता है कि कांग्रेस की सोच कितनी संकीर्ण और घृणित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए विधायक मंगल कालिंदी
बयान से साबित हुआ कांग्रेस का राष्ट्र विरोधी चेहरा – सुधांशु ओझा
भाजपा नेता ने मांग की कि बन्ना गुप्ता को अपने बयान के लिए तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे. सुधांशु ओझा ने कहा कि देश की जनता जागरूक है और ऐसे समाज को बांटने वाले नेताओं को समय आने पर जवाब देना जानती है. उन्होंने दोहराया कि संघ का सम्मान और उसकी निस्वार्थ राष्ट्र सेवा कभी भी झूठे आरोपों से कम नहीं होगी.