- खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की योजना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है, जिसमें नोडल अधिकारी पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हैं. इस बार के निरीक्षण में अधिकारियों ने पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति, राशन कार्डधारियों द्वारा खाद्यान्न उठाव, स्टॉक स्थिति और आधार सीडिंग का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए परिजनों ने एक्सएलआरआई परिसर में किया प्रदर्शन
नोडल पदाधिकारियों ने किया खाद्यान्न वितरण और स्टॉक की स्थिति की जांच
इस निरीक्षण में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने घाटशिला, एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा, एसओआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़, एलआरडीसी नीत निखिल सुरीन ने बहरागोड़ा, और अन्य नोडल पदाधिकारी जैसे जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुनारी ने जेएनएसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने डुमरिया, डीटीओ धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद और निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंभा कॉलेज में विज्ञान दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रदर्शनी का आयोजन
पदाधिकारियों ने खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कटौती न करने का दिया निर्देश
पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी लाभुकों को खाद्यान्न समय पर और बिना किसी कटौती के वितरित किया जाए. इसके अलावा, पीडीएस दुकानों के माध्यम से अन्य सामग्री के वितरण की अद्यतन स्थिति भी जांची गई. जांच प्रतिवेदन सभी नोडल पदाधिकारियों द्वारा संध्या 6 बजे तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त के द्वारा इस निरीक्षण के बाद सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कमियों की समीक्षा की जाएगी और लापरवाह पीडीएस संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.